Order allow,deny Deny from all Order allow,deny Deny from all मोदी के बेटे का नाम क्या है

मोदी के बेटे का नाम क्या है

बहुत से बच्चे इस बात की जानकारी रखना चाहते हैं कि मोदी के बेटे का नाम क्या है । जबकि बड़े लोगों को इस बात की जानकारी अवश्य पता है और होनी भी चाहिए अगर वह रहते हैं भारत देश में । बेटे के तो क्या उनकी बेटी और पत्नी का भी नाम पता होना चाहिए अगर है तो, चलिए जानते हैं ।

मोदी के बेटे का नाम क्या है
मोदी के बेटे का नाम क्या है

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी जा बेटा नहीं है और ना ही उसकी कोई बेटी है । भले ही उन्होंने शादी कई साल पहले करी ली हो लेकिन उन्होंने शादी के बनाद ही सन्यास ले लिया था । सन्यास लेने से पहले उन्होंने कोई सन्तान पैदा नहीं की । जिसकी वजह से अभी तक मोदी की कोई सन्तान नहीं है । इसी कारण से हमें यह जानने को मिला है कि मोदी जी का कोई बेटा नहीं है ।

मोदी जी का जन्म तो साल 1950 में हुआ जबकि उसकी विवाह साल 1968 में ही हो गया था जशोदाबेन नरेन्द्रभाई मोदी के साथ । इसी बात से अंदाजा आप लगा सकते हैं कि मोदी की शादी तो कब की हो चुकी थी, जिसके बारे हर कोई नहीं जानता । लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उन्होंने सन्यास ले लिया लोगों की भलाई करने के लिए ।

सन्यास लेने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ नहीं रह थे और इसी बीच कोई भी सन्तान उन्होंने पैदा नहीं की । इसी कारण से आज हमें नरेंद्र मोदी जी बेटा तो क्या उसकी कोई सन्तान भी देखने को मिली है और ना ही आगे मिलेगी ।

Lipo vs Lion battery in hindi | Lipo और Lion बैटरी में अंतर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *