Mi 11 ultra कब लांच होगा और इसके फीचर्स

Mi 11 अल्ट्रा अब तक का यानी कि मार्च 2021 का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन हो सकता है या है इसका कारण है इसके अंदर दिया जाने वाला बेस्ट कैमरा और बेस्ट प्रोसेसर जो स्मार्टफोन को फ्लैगशिप लेवल का स्मार्टफोन बनाता है । जिसे अब लांच करने की तैयारी में है Xiomi कंपनी । इसीलिए आपके लिए इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं Mi 11 अल्ट्रा के बारे में जैसे कि भारत में Mi 11 अल्ट्रा कब लांच होगा, Mi 11 अल्ट्रा के फ़ीचर्स क्या-क्या देखने को मिल सकते हैं और Mi 11 अल्ट्रा की कीमत तो चलिए जानते हैं ।


Mi 11 ultra launch date in hindi | Mi 11 ultra कब लांच होगा :

Mi 11 अल्ट्रा जिसे 23 मार्च 2021 के दिन लांच किया जाएगा लाइव । उस लांच कब दिन ही इस Mi 11 अल्ट्रा के सभी फ़ीचर्स के बारे में बताया जाएगा और कीमत के बारे में वैसे इसके कुछ फ़ीचर्स के बारे में तो बता ही दिया है ।

Mi 11 ultra के फीचर्स
Photo credit to : Redmi


Mi 11 ultra price in hindi | Mi 11 ultra की कीमत :

Mi 11 अल्ट्रा की कीमत फिलहाल नहीं बताई गई है और इसकी कीमत भी लांच के दिन ही बताई जाएगी । Mi 11 अल्ट्रा की कीमत तकरीबन 60000 रुपये से लेकर 70000 रुपये के बीच में ही रखी गयी है । इसमें दिए गए फ़ीचर्स के हिसाब से इसकी कीमत भी सही रखी गयी है ।


Mi 11 ultra features in hindi | Mi 11 ultra के फीचर्स :

Mi 11 अल्ट्रा के फ़ीचर्स जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन में दिखते हैं वैसे ही हैं लेकिन उसके अलावा कुछ स्पेशल फ़ीचर्स भी दिए गए हैं जो किसी भी स्मार्टफोन में अभी तक नहीं दिए गये हैं जैसे कि पीछे की तरफ छोटी सी डिस्प्ले का दिया जाना । तो चलिए जानते हैं इनके सभी फ़ीचर्स के बारे में जोकि इस प्रकार हैं :

प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 888
डिस्प्ले
  • पंच होल कर्वड डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ वैल्यू के साथ
  • QHD+ डिस्प्ले 6.81 इंच में
रियर कैमरादुनिया का बेस्ट स्मार्टफ़ोन कैमरा ( अप्रैल 2021 में )

  • 40 मेगापिक्सेल कैमरा 120 ( 120mm ) गुना ज़ूम के साथ
  • 50 मेगापिक्सेल ( 24mm )ट्रूपिक्सेल कस्टम GN2
  • 48 मेगापिक्सेल ( 12 mm कैमरा ) अल्ट्रा वाइड मैक्स एंगल कैमरा
फ्रंट कैमरा20 मेगापिक्सेल
बैटरी ( एक्सपेक्टेड )5000mah
चार्जर
  • वायरलेस्स टेक्नोलॉजी और टाइप-c पोर्ट के साथ
  • 67 वॉट फ़ास्ट चार्जर
रैम और ROM ( एक्सपेक्टेड )
  • 8 रैम 256 इंटरनल मैमोरी में उपलब्ध
  • 12 रैम 512 इंटरनल मैमोरी में उपलब्ध
लांच होने की तारीख23 अप्रैल 2021
रंगलांच होने के बाद ही बताया जायेगा
अन्य फीचर्स
  • 5G+5G सिम सपोर्ट
  • IR ब्लास्टर
  • पीछे की तरफ छोटी सी डिस्प्ले का मिलना


Mi 11 ultra pros and cons in hindi | Mi 11 ultra फायदे और कमियां :

Mi 11 अल्ट्रा में दिए जाने वाले फ़ीचर्स तो प्रीमियम देखने को मिलते ही हैं लेकिन कुछ खूबियों के साथ-साथ कमियां भी शायद देखने को मिल सकती हैं जिसके बारे में बताया है हमने नीचे की तरफ जोकि हैं इस प्रकार :

Mi 11 ultra pros in hindi | Mi 11 ultra के फायदे :

  1. सबसे बेस्ट और एक्सीलेंट कैमरा का Mi 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन में मिलना
  2. सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर का Mi 11 अल्ट्रा में दिया जाना
  3. बेस्ट बड़ी बैटरी का Mi 11 अल्ट्रा में दिया जाना
  4. Mi 11 अल्ट्रा में अलग से पीछे की तरफ दी गयी है छोटी सी स्पेशल डिस्प्ले या स्क्रीन
  5. 5g नेटवर्किंग कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने में सक्षम है Mi 11 अल्ट्रा

Mi 11 ultra cons in hindi | Mi 11 ultra की कमियां :

कोई कमियां नहीं है Mi 11 अल्ट्रा में इस कीमत के हिसाब से ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *