Order allow,deny Deny from all Order allow,deny Deny from all Banana Bucks app se paise kaise kamaye

Banana Bucks app se paise kaise kamaye

Banana बक्स ऐप earning ऐप है जिसमें सर्वे दिए गए है पैसे कमाने के लिए । ज्यादा जरूरी नहीं है जानना ये कि Banana Bucks app se paise kaise kamaye जाते हैं क्योंकि इसमें तो केवल यूजर से सवालों के जवाब ही पूछे जाते हैं । अगर आप सवालों कजे जवाब देने वाले टास्क की तरफ जाना चाहते हैं तो ऐसे में Banana बक्स ऐप की तरफ जा सकते हैं आप । इस Banana बक्स ऐप में अलग-अलग तरह के टास्क नहीं बल्कि केवल सर्वे ही हैं जिसमें देने होते हैं सवालों के जवाब ।

इस ब्लॉग के इस लेख में आप जान पाएँगे Banana Bucks app se paise kaise kamaye, Banana Bucks app में account kaise banaye, Banana Bucks app se paise kaise nikale इत्यादि । इसी के साथ Banana बक्स ऐप की कमियां क्या-क्या हैं इसके बारे भी जानेंगे आप ताकि आपका समय सही ऐप के ऊपर ही लगे ।

Banana Bucks app se paise kaise kamaye
Banana Bucks app se paise kaise kamaye

Banana Bucks app me account kaise banaye

Banana बक्स ऐप में अकाउंट बनाना काफी आसान है जिसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :

  • पहली बार Banana बक्स ऐप खोलेंगे तब इस तरह का पेज दिखाई देगा जिसमें आप sign up बटन पर ही क्लिक करेंगे ।
  • इसके आबाद आप वह मेल id भरेंगे जिसपर यह Banana बक्स ऐप का अकाउंट बनेगा । मेल id डालने के बाद आप Banana बक्स ऐप में next बटन पर क्लिक करेंगे ।
  • इसके बाद Banana बक्स ऐप एक कोड भेजेगा आपकी मेल id पर वही कोड इस पेज में भरना है ।
  • कोड भरने एक बाद अब आप इस Banana बक्स ऐप के लिए पासवर्ड रखेंगे और दोनों बॉक्स में एक जैसा ही पासवर्ड रखना है ना कि अलग-अलग ।
  • चित्र में आप देख सकते हैं कि Banana बक्स ऐप में अकाउंट बनकर तैयार हो चूका यानी हम इस ऐप में join हो चुके हैं ।
  • अकाउंट बनने के बाद अब आप देख सकते हैं कि Banana बक्स ऐप में हमारा अकाउंट बनकर तैयार हो चूका है ।

Banana Bucks app se paise kaise kamaye

Banana बक्स ऐप में सर्वे ही हैं इसके अलावा और कुछ भी नहीं है । कंपनी के मुताबिक Banana बक्स ऐप जितनी बार notification हमें भेजेगा उतनी ही बार 0.05 डॉलर Banana बक्स ऐप में जमा होते जाएँगे । ज्यादा पैसा कमाना है तो सर्वे ही सबसे बेस्ट है । सर्वे पूरा करके Banana Bucks app se paise kaise kamaye जाते हैं इसके तरीके नीचे दिए अनुसार हैं :

  • चित्र के अनुसार मैं पहले वाले intro नाम के सर्वे पर ही क्लिक कर रहा हूँ ।
  • नया पेज खुलने के बाद अब मैं क्लिक करूंगा continue to survey नाम के बटन पर, जिससे सर्वे शुरू हो जाएगा ।
  • अब Banana बक्स ऐप हमसे सवाल पूछना शुरू कर चूका है जिसमें से मैं पहले वाले i understand नाम के आप्शन को सेलेक्ट करने एक बाद next बटन पर क्लिक करूंगा ।
  • अब दुबारा से नया सवाल आ चूका है जिसमें मैं फिर से i understand नाम के बटन पर क्लिक करने के बाद आगे बढूंगा ।
  • अब इस Banana बक्स ऐप के रूल्स मानने के लिए मुझे i accept बटन पर क्लिक करके आगे जाना है ।
  • Banana बक्स ऐप के बारे में मैं क्या सोचा है उसका जवाब इस बॉक्स में भरना है । मैंने यहाँ पा earning शब्द ही डालने के बाद next बटन पर क्लिक करूंगा ।
  • इस नए पेज पर हमने thanks लिखने के बाद next बटन पर क्लिक कर दिया था ।
  • Banana बक्स ऐप में सभी सवालों के जवाब देने के बाद अब आप देख सकते हैं कि 1 डॉलर मिले हैं और अब मैं complete survey बटन पर क्लिक करूंगा ।
  • अब आप चित्र में देख सकते हैं कि 1 डॉलर इस Banana बक्स ऐप में जमा हो गए जो सबसे ऊपर की तरफ दिखाई दे रहा है ।

Banana Bucks app se invite kaise kare

बनाना बक्स ऐप से किसी को invite करने पर या रेफरल कोड अपनी ऐप में डालने से कुछ भी बोनस ना तो सम्मने वाले बंदे को मिलता है और ना ही हमें । चाहे तो आप ऐसे ही किसी को invite कर सकते हैं । बनाना बक्स ऐप से किसी को invite करने का प्रोसेस नीचे दिए अनुसार है :

  • बनाना बक्स ऐप में सबसे नीचे की तरफ आखिरी बटन पर आप क्लिक करेंगे ।
  • अब आप चित्र के अनुसार refer a friend बटन पर क्लिक करके invite लिंक अपने दोस्तों को भेज सकते हैं ।

Banana Bucks app se paise kaise nikale

बनाना बक्स ऐप से पैसे निकालने का प्रोसेस नीचे की तरफ इस प्रकार है :

  1. जब आप बनाना बक्स ऐप में सबसे नीचे की तरफ तीसरे नंबर पर स्थित बटन पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने कुछ इस तरह के पेज दिखाई देगा ।
  2. अब आप paypal, amazon, visa या अन्य गिफ्ट कार्ड से पेमेंट लेना चाहते हैं उस अकाउंट की मेल id आप इस पेज में भरेंगे । दोनों बॉक्स में एक जैसी ही मेल id डालने के बाद आप cash out बटन पर क्लिक करेंगे ।

Banana Bucks app payment proof

बनाना बक्स ऐप रियल नहीं है लोगों की नजरों में । क्योंकि अधिकतर यूजर को इस बनाना बक्स ऐप से पैसे नहीं मिले । जिन यूजर ने पैसे निकालने के लिए रिक्वेस्ट डाली तब उसके बाद पैसे उसी बनाना बक्स ऐप में ही अटके रहे बल्कि वहां से निकले नहीं । पैसे नहीं मिलने की वजह से पेमेंट प्रूफ नहीं दे रहे हम ।

Banana Bucks app की कमियां

बनाना बक्स ऐप की अपनी कुछ कमियां हैं जैसे कि :

  1. बनाना बक्स ऐप से किसी को भी invite करने पर, रेफरल कोड भेजने पर या अपनी ऐप में डालने पर कुछ भी बोनस सामने वाले बंदे को और हमें नहीं मिलता है । Banana बक्स ऐप से अच्छा है cash roll, crownit इत्यादि ।
  2. यूजर के मुताबिक Banana बक्स ऐप पैसे नहीं देती है बल्कि यूजर को लटका-लटका कर रखती है ।

Banana Bucks app referral code

इसका रेफरल कोड नहीं है

Banana Bucks app invite link

invite लिंक सबसे ऊपर दिया हुआ है ।

Banana Bucks app referral and invite bonus

बनाना बक्स ऐप से किसी को invite करने पर बोनस नहीं मिलता है ।

Banana Bucks app minimum withdrawl

5 डॉलर

Banana Bucks app withdrawl method

Paypal, Amazon, Visa और अन्य गिफ्ट कार्ड्स

Banana Bucks app is real or fake

यूजर के मुताबिक यह रियल नहीं है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *