Population per square kilometer in india यानी प्रति वर्ग किलोमीटर भारत में जनसंख्या क्या हो सकती है, इस बात की सटीक जानकारी ढूँढना बेहद मुश्किल भरा काम होता है । United Nations ने भारत में प्रति वर्ग किलोमीटर औसत जनसंख्या की डिटेल्स साँझा की है जिसे हम इस ब्लॉग के इस लेख में आपके साथ विस्तार से बताने वाले हैं ।
- साल 2023 में भारत में प्रति वर्ग किलोमीटर जनसँख्या लगभग 434.60 है । साल 2022 के मुकाबले साल 2023 में भारत में प्रति वर्ग किलोमीटर जनसँख्या में वृद्धि लगभग 0.81 प्रतिशत देखने को मिली है ।
- साल 2022 की बात करें तो भारत में प्रति वर्ग किलोमीटर जनसँख्या 431.11 रही थी । अगले साल यही जनसंख्या लगभग 0.81 प्रतिशत बढ़ते हुए देखी गई है । हालाँकि 2022 की तुलना में साल 2021 में भारत में प्रति वर्ग किलोमीटर जनसँख्या 0.68 प्रतिशत कम देखी गई थी ।
- साल 2021 में भारत में प्रति वर्ग किलोमीटर जनसँख्या 428.19 थी जोकि साल 2020 के मुकाबले में लगभग 0.80 प्रतिशत कम थी ।
- साल 2020 में भारत में प्रति वर्ग किलोमीटर जनसँख्या थी लगभग 424.79 और यह साल साल 2019 की तुलना में लगभग 0.96 प्रतिशत कम थी ।
United Nations से इक्कठी की जानकारी के मुताबिक कुछ सालों के बाद भारत में प्रति वर्ग किलोमीटर औसत जनसंख्या डर में गिरावट देखी जाएगी और ऐसा अनुमान ही लगाया जा रहा है जबकि सटीक जानकारी आने वाले समय में ही मिल सकेगी ।