Packet Share app Real or Fake है इसी के बारे जानकारी इस आर्टिकल में देने वाले हैं । क्योंकि बहुत ही कम लोग पैकेट शेयर एप्लीकेशन की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं । पैकेट शेयर एप्लीकेशन पैसे कमाने का तरीका देता है इन्टरनेट डाटा खपत करने के बदले में । इसका मतलब आप बस इन्टरनेट की खपत करेंगे और बदले में पैसे जुड़ते रहेंगे इसी एप्लीकेशन में ।
पैकेट शेयर एक रियल एप्लीकेशन है क्योंकि इससे बनने वाला पैसा अकाउंट में आ चूका है, जिसे आप नीचे की तरफ दिखाए गए चित्र में देख सकते हैं । मुख्य कमियों की बात करें तो इन्टरनेट खपत करने के बदले में पैसा काफी कम मिलता है और कम से कम 5 डॉलर ही फ्री में दिए जाते हैं सी ऐप की तरफ से ।
अब आप जान गए होंगे कि पैकेट शेयर ऐप रियल एप्लीकेशन है जिसपर काम करना सही है । मेरे हिसाब से आप पैकेट शेयर की जगह पर ऐसी ऐप पर काम करना जहाँ से ज्यादा पैसा बनता हो जैसे कि rupiyo, banana bucks इत्यादि ।