Zap Surveys app se paise kaise kamaye

जैप सर्वे ऐप चलाने के बाद मैं तो यही कहूँगा कि इसका यूजर इंटरफ़ेस काफी बढ़िया है । टास्कस की संख्या बहुत ही कम होने की वजह से अधिकतर यूजर्स जैप सर्वे ऐप से पैसा कमाना आसानी से सीख जाते हैं और इसकी उतनी जरूरत ही नहीं पड़ती है । यूजर्स की संख्या जैप सर्वे ऐप में दिन प्रतिदिन पढ़ती जा रही है ।

अगरआपको जानना है ये कि Zap Surveys app se paise kaise kamaye जाते हैं, तो हम आगे उसी के बारे चर्चा करेंगे । एक से अधिक टास्क का होना यूजर्स के लिए अच्छा रहता है अपने मन मुताबिक वे किसी भी एक टास्क पूरा करके पैसे कमाना ।

Zap Surveys app se paise kaise kamaye
Zap Surveys app se paise kaise kamaye

Zap Surveys app me account kaise banaye

ऊपर दिए गए लिंक से जैप सर्वे ऐप डाउनलोड करने के बाद उसमें अकाउंट बनाने पर आपको कुछ डॉलर मिल सकते हैं और वह कितने मिलेंगे, यह कंपनी ने नहीं बताया है । जैप सर्वे ऐप में अकाउंट बनाने का प्रोसेस नीचे की तरफ इस प्रकार है :

Zap Surveys app se paise kaise kamaye
  • पहली बार जैप सर्वे ऐप खोलने पर इस तरह का पेज दिखाई देगा, जिस्मेना आप चित्र को देखते हे एक ऑप्शन को ओन करेंगे । इसके बाद आप नीचे बने continue with email बटन पर क्लिक करेंगे । चाहे तो continue with google बटन पर भी क्लिक करके आगे बढ़ा जा सकता है, लेकिन यह तरीका मेरे में काम नहीं किया ।
  • इसके बाद अब मैं चित्र को देखते हुए किसी भी एक मेल id पर क्लिक करूंगा ।
Zap Surveys app se paise kaise kamaye
  • इसके बाद आप पहले वाले बॉक्स में अपनी मेल id, दुसरे बॉक्स और तीसरे बॉक्स में एक जैसा ही लम्बा सा पासवर्ड रखेंगे । पासवर्ड बड़े, छोटे अक्षरों में होना चाहिए ।
Zap Surveys app se paise kaise kamaye
  • सब डिटेल्स भरने के बाद अब आप चित्र में देखेंगे कि इस जैप सर्वे ऐप का डैशबोर्ड खुल चूका है, जिसमें अब मैं टास्क पूरा कर सकता हूँ पैसे बनाने के लिए ।

Zap Surveys app se paise kaise kamaye

जैप सर्वे ऐप में पैसे कमाने के तरीके हैं सर्वे (लम्बे सर्वे. शोर्ट सर्वे), रेफरल प्रोग्राम और डेली बोनस । केवल यही टास्क है जिसे पूरा करके जैप सर्वे ऐप में पैसा कमाया जा सकता है । इन टास्क को पूरा करके Zap Surveys app se paise kaise kamaye जाए, इसकी जानकारी नीचे दी अनुसार है :

Survey

Zap Surveys app se paise kaise kamaye

जैप सर्वे ऐप में सबसे बड़ा और सबसे मुख्य टास्क यही है क्योंकि इसी को कम्पलीट करने पर पैसा सबसे ज्यादा बनता है । चित्र में सबसे पहले मुझे एक सर्वे दिखाई दे रहा है जिसे पूरा करने पर मुझे 2 डॉलर मिलेंगे, जिसकी कीमत होती है तकरीबन 167 रूपए । अब मैं start survey बटन पर क्लिक कर रहा हूँ ।

Zap Surveys app se paise kaise kamaye

पहला सवाल नहीं बल्मुकि जवाब मुझे बताया जा रहा है कि इस सर्वे में पुछे जाने वाले सबी सवालों के जवाब मुझे सही देने हैं । इसके लिए मैं i am honest बटन पर क्लिक करने के बाद नीचे बने next बटन पर क्लिक करूंगा ।

Zap Surveys app se paise kaise kamaye

पहल सवाल यह है कि zappers इस ऐप से कितना पैसा कमा सकता है या कमा रहा है और इसके लिए मैं 10000 डॉलर्स के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद नीचे बने next बटन पर क्लिक करूंगा ।

Zap Surveys app se paise kaise kamaye

मैं इस जैप सर्वे ऐप में पैसे कमा रहा हूँ, उसका जवाब मुझे देना है । इसके लिए मैं इन सभी ऑप्शन को सेलेक्ट करूंगा क्योंकि इस ऐप में इन सभी तरीकों से पैसे बना पाते हैं । सभी आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद नीचे बने continue बटन पर क्लिक करूंगा ।

Zap Surveys app se paise kaise kamaye

कौन से प्लेटफार्म के माध्यम से मैं जैप सर्वे ऐप से पैसे निकालने की सोचूंगा, उसका जवाब मैं दे रहा हूँ ।

Zap Surveys app se paise kaise kamaye

चित्र में आप देखेंगे कि हमने इस सर्वे को पूरा कर दिया है जिसके बदले 2 डॉलर्स का बोनस प्राप्त हुआ है । अब नीचे बने explore zap surveys बटन पर क्लिक करूंगा ।

Zap Surveys app se paise kaise kamaye

अब वापिस हम जैप सर्वे ऐप के डैशबोर्ड में आ चुके हैं जिसमें आप फिर से सामने दिखाई दे रहे सर्वे पूरा करके पैसा बना सकते हैं ।

Short Survey

Zap Surveys app se paise kaise kamaye

जैप सर्वे ऐप को सबसे नीचे की तरफ स्क्रॉल करते जाएँगे तब आपको short surveys नाम का बैनर दिखाई देगा । यह एक शोर्ट सर्वे है यानी ऐसा सर्वे जिसमें यूजर्स का ज्यादा समय बेकार नहीं जाता और कम समय में सर्वे पूरा हो जाता है । अधिकतर सर्वे को पूरा करने 10 मिनट तक का समय लग जाता है जबकि शोर्ट सर्वे कुछ ही मिनटों में हो जाता है पूरा । लेकिन शोर्ट सर्वे छोटा होने की वजह से पैसा भी कम बनता है ।

Referral Program

जैप सर्वे ऐप किसी को invite करने पर यानी अपना invite लिंक किसी को भेजने के बाद सामने वाला बन्दा आपके लिंक जैप सर्वे ऐप डाउनलोड करने के बाद जब उसमें सर्वे पूरा करेगा तब आपको उसका 10 प्रतिशत बोनस मिलता जाएगा । पहले 10 यूजर्स से ही आपको 10 प्रतिशत बोनस फ्री में मिलता जाएगा सर्वे की कीमत के आधार पर । 10 से ज्यादा यूजर्स के जुड़ जाने के बाद उससे ऊपर के सभी यूजर्स की तरफ से किये जाने वाले सर्वे का 5 प्रतिशत बोनस कंपनी की तरफ से फ्री में आपको दिया जाएगा ।

अगर हमारी तरफ से दिए गए लिंक से जैप सर्वे ऐप डाउनलोड करते हैं तब बदले में आपको कुछ बोनस मिल सकता है और वह लिंक सबसे ऊपर हमने दे रखा है ।

Zap Surveys app me invite kaise kare

Zap Surveys app se paise kaise kamaye

जैप सर्वे ऐप में सबसे नीचे की तरफ Referrals नाम का बटन दिखाई दे रहा होगा, उस पर आप क्लिक करेंगे ।

Zap Surveys app se paise kaise kamaye

इसके बाद आप शेयर आइकॉन पर क्लिक करके इस ऐप का invite लिंक दोस्तों को भेज सकते हैं । आपके लिंक से जितने भी बन्दों ने जैप सर्वे ऐप डाउनलोड की हुई होगी उसकी डिटेल्स और उनकी तरफ से किये जाने वाले सर्वे की वजह से आपको होने वाली कुछ प्रतिशत earnings की डिटेल्स नीचे की तरफ आपको दिखाई देंगी ।

Zap Surveys app se paise kaise nikale

जैप सर्वे ऐप से पैसे निकालने का प्रोसेस नीचे दिए अनुसार है :

Zap Surveys app se paise kaise kamaye

जैप सर्वे ऐप में cash out बटन सबसे नीचे की तरफ दिया गया है, उसपर आपको क्लिक करना है ।

Zap Surveys app se paise kaise kamaye

अब आप इसमें से किसी भी एक प्लेटफार्म को चुन सकते हैं, जबकि मैं paypal को ही चुना है और इस पर क्लिक कर रहा हूँ ।

Zap Surveys app se paise kaise kamaye

इसके बाद मैं paypal मेल id डालूँगा पहले और दुसरे बॉक्स में, जिसके बाद नीचे बने finish cash out बटन पर क्लिक करूंगा ।

Zap Surveys app se paise kaise kamaye

3 दिन के भीतर ही कंपनी ने मेरे paypal अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कर दिए जिसका प्रूफ ऊपर आप देख सकते हैं ।

Zap Surveys app के फायदे

  1. जैप सर्वे ऐप में टास्क पुरे करना है काफी आसान । टास्क की संख्या कम होने की वजह से हर यूजर्स के लिए उसे समझना पर पूरा करना आसान है ।
  2. जैप सर्वे ऐप यूजर्स का कमाया हुआ पैसा उनके अकाउंट में कर देती है ट्रान्सफर ।
  3. जैप सर्वे ऐप में एक से अधिक प्लेटफार्म दिए गए हैं जिसकी मदद से यूजर अपना पैसा ले सकते हैं जैप सर्वे ऐप से ।
  4. जैप सर्वे ऐप का यूजर इंटरफ़ेस है काफी आसान पर दिखने में लगता है प्रोफेशनल ।

Zap Surveys app के नुकसान

  1. जैप सर्वे ऐप में किसी को invite करने के बाद पैसा तब तक हमें नहीं मिलता जबतक कि सामने वाला बन्दा सर्वे पूरा नहीं कर देता ।
  2. जैप सर्वे ऐप में इंडियन वॉलेट ऐड करने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है ।
  3. जैप सर्वे ऐप का रेफरल प्रोग्राम ज्यादा अच्छा नहीं होने की वजह से इसकी जगह पर सिक्का, कैश किंग, taurus जैसी ऐप की तरफ ही जाना सही रहेगा क्योंकि उनका रेफरल प्रोग्राम काफी बढ़िया है ।
  4. 10 डॉलर से कम पेमेंट नहीं करती है जैप सर्वे ऐप यूजर्स को ।

Zap Surveys app referral code

इसका केवल invite लिंक ही होता है जो हमने सबसे ऊपर दे दिया है ।

Zap Surveys app withdrawal method

Paypa, Amazon, Master Card और Starbucks ।

Zap Surveys app withdrawal limit

10 डॉलर्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *