AC में टन क्या होता है, ये मैं यहां इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ । अलग-अलग प्रकार के ac देखने को मिलते हैं उसी तरह उसके अंदर अलग-अलग टन के भी एयर कंडीशनर देखने को मिलते हैं जिसको खरीदने से पहले जानना होता है । तो चलिए जानते हैं आखिर ac me ton kya hota hai विस्तार के साथ ।
AC में ton क्या होता है :
AC यानी कि एयर कंडीशनर में टन का मतलब कुछ लोग इसका वजन समझ बैठते हैं जैसे कि 1 टन में 1000 किलोग्राम होता है यानी कि 1 टन 1000 किलोग्राम के बराबर होता है तो 1 टन का ac भी शायद 1000 किलोग्राम का होगा लेकिन ऐसा नहीं होता । असल में फ्रिज को लिटरों के हिसाब से मापा जाता है, वजन को किलोग्राम के हिसाब और ठीक वैसे ही ac को भी टन के हिसाब से मापा जाता है ।
AC में 1 टन का मतलब यह होता है कि यह AC उतनी ठंडक देगा जितनी ठंडक एक 1 टन बर्फ को कमरे के अंदर रखने से होती है । पहले के समय में जब एयर कंडीशनर नहीं होता था तब गर्मी के सीजन में कमरे को ठंडा करने के लिए कमरे के अंदर 1 टन यानी कि 1 हजार किलोग्राम बर्फ रखते थे जो एक घण्टे में 12000 BTU को खत्म करता था यानी कि गर्मी को खत्म करता था क्योंकि गर्मी को BTU (ब्रिटिश थर्मल यूनिट) में मापा जाता है । ठीक उसी प्रथा को देखकर ac में टन का नाम रखा गया । जैसे 1 टन बर्फ को कमरे के अंदर रखने से कमरे के अंदर 12000 BTU खत्म होता है ठीक उसी तरह 1 टन के ac को कमरे में लगाया जाए तो यह भी एक घण्टे के अंदर 12000 BTU को खत्म करेगा । 12000 BTU को खत्म करने का मतलब गर्मी को खत्म करना यानी कि कम करना जिससे कमरे के अंदर का तापमान कम होकर ठंडक में चला जाता है ।
Ton को वॉट में कैसे बदले :
टन को वॉट में बदलने के लिए आपको BTU वैल्यू को साथ मे लेकर चलना होगा । जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया था कि एक ac जोकि 12000 BTU के बराबर होता है यानी कि 12000 BTU को खत्म करता था । इसके बाद बात करें कि 1 BTU को खत्म करने के लिए 0.293071 वॉट बिजली खपत होगी । इससे यह जाहिर होता है कि अगर 1 टन ac को 1 घण्टे में चलाया जाए तो वह 12000 BTU को खत्म करने के लिए 3.5 किलोवॉट बिजली खपत करेगा । नीचे हम बताने वाले हैं कि कैसे हम एयर कंडीशनर को वॉट में बदल सकते हैं जो इस तरह है :
टन × BTU वैल्यू × एक BTU खत्म करने में लगने वाली बिजली = रिजल्ट
0.5 × 12000 × 0.293071 वॉट = 1758 वॉट
अगर आपको समझ नहीं आया तो आप ऊपर वाला “टन को वॉट में कैसे बदलें” ये पॉइंट्स दुबारा पढ़ें फिर नीचे की तरफ दो पॉइंट्स को पढ़ लेना जैसे कि BTU वैल्यू कैसे पता करें और ac को टन में कैसे बदलें ।
- फैन में कैपेसिटर क्यों लगाते हैं
- इयरफोन-हेडफोन के प्रकार
- नेटवर्क मार्किटिंग क्या है, इससे पैसे कैसे कमाएं
AC की BTU वैल्यू कैसे पता करें :
BTU वैल्यू पता करने के लिए आप 12000 को ac के टन से गुना करेंगे तब आपको BTU की वैल्यू दिखाई देगी । क्योंकि 12000 जोकि BTU वैल्यू होती है । नीचे हमने आपको ये बताया है कि आखिर कौन से टन का ac कितनी BTU यानी कि गर्मी को खत्म करेगा ।
- 0.5 टन × 12000 BTU = 6000 BTU
- 1 टन × 12000 = 12000 BTU
- 1.5 टन × 12000 = 18000 BTU
- 2 टन × 12000 = 24000 BTU
- 3 टन × 12000 = 36000 BTU
आखिर में 36000 BTU वैल्यू दिखाई दे रही है इसका मतलब ये है कि 3 टन ac जो एक घण्टे में 36000 BTU खत्म करेगा यानी कि गर्मी खत्म करेगा जिससे ठंडक जल्दी से हो जाएगी कमरे । जबकि 0.5 टन ac एक घण्टे में सिर्फ 6000 BTU गर्मी को ही खत्म कर पायेगा जिससे कमरे में ठंडक होने मस समय अधिक होगा ।
AC में टन को वॉट में कैसे बदले :
पहले आप ये जान लें कि आप किस टन वाले ac की वॉट वैल्यू निकालना चाहते हैं उसकी BTU वैल्यू को पता कर लेना ऊपर की तरफ । यानी कि आपको सबसे पहले ये जानना होगा कि आपका AC कितनी BTU को खत्म करता है उसी के हिसाब से हमें वॉट वैल्यू मिलेगी । एक ac जितनी BTU खत्म करता है उस वैल्यू को 0.293071 से गुना करेंगे तो आपको ac की वॉट वैल्यू मिलेगी । 0.293071 का मतलब एक BTU (गर्मी) को खत्म करने में 0.293071 वॉट बिजली की खपत होगी । जैसे कि :
- (0.5 टन) 6000 BTU × 0.293071 = 1758 वॉट
- (1 टन) 12000 BTU × 0.293071 = 3517 वॉट
- (1.5 टन) 18000 BTU × 0.293071 = 5275 वॉट
- (2 टन) 24000 BTU × 0.293071 = 7034 वॉट
- (3 टन) 36000 BTU × 0.293071 = 10550 वॉट
आखिर में दिखने वाली 36000 BTU वैल्यू का मतलब इस है कि अगर एक ac एक घण्टे में 36000 BTU या गर्मी को खत्म करेगा तो 10550 वॉट बिजली खपत होगी एक घण्टे में । एक घण्टे में 36000 BTU खत्म करने वाला ac 3 टन का ही है ।