COIN app se paise kaise kamaye

कॉइन ऐप एक ऐसी earning एप्लीकेशन में जिसमें टास्क की संख्या है काफी ज्यादा और अधिकतर टास्कस का समझ में नहीं आना । जिसकी वजह से यूजर्स को होती है परेशानी इस बात का पता करने की कि COIN app se paise kaise kamaye जाते हैं । कुछ टास्कस के बारे में अधिकतर यूजर्स जानते ही हैं जैसे कि सर्वे, रेफरल प्रोग्राम और डेली बोनस । लेकिन इसके अलावा बहुत से टास्कस ऐसे हैं जिसके बारे अधिकतर यूजर्स को शायद पता नहीं होगा और वह टास्कस अलग तरह के होते हैं । उन टास्कस को पूरा करने का तरीका भी अलग होता है ।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेने से आपको आसानी होगी ये जानने की कि इस COIN app se paise kaise kamaye । लेकिन फिर भी आपको समझने में समस्या हो सकती है टास्क पूरा करके पैसे बनाने की । इसीलिए हम विस्तारपूर्वक एक-एक चित्र के माध्यम से आपको कॉइन ऐप में पैसे कमाने के हर टास्क बारे जानकरी देंगे, चलिए जानते हैं ।

COIN app se paise kaise kamaye
COIN app se paise kaise kamaye

COIN app me account kaise banaye

COIN app se paise kaise kamaye
  • कॉइन ऐप खोलने के बाद नीचे दिए गए continue बटन पर क्लिक करना होता है ।
COIN app se paise kaise kamaye
  • हमें 100 कॉइन मिले और इसे प्राप्त करने के लिए आप collect बटन पर क्लिक करेंगे । अगर आपने ऊपर दिए गए लिंक से यह ऐप डाउनलोड की हुई होगी, तब आपको 1000 कॉइन मिलेंगे ।
COIN app se paise kaise kamaye
  • अब इसमें आप मेल id डालने के बाद नीचे बने next बटन पर आप क्लिक कर देंगे ।
COIN app se paise kaise kamaye
  • कॉइन ऐप की शर्तों मानने के लिए आपको continue बटन पर क्लिक करना पड़ेगा तभी आप आगे इसे चला पाएंगे ।
COIN app se paise kaise kamaye
  • अब यह कॉइन ऐप हमाए डिवाइस की लोकेशन मांगेगा और इसी के आधार पर इस ऐप में पैसा बनता है । अब इसके लिए आपको enable बटन पर क्लिक कर देने के बाद allow बटन पर क्लिक कर देना है जो बाद में पूछा जाता है ।
COIN app se paise kaise kamaye
  • चित्र में आप देख सकते हैं कि 100 कॉइन जो हमें मिलने थे वह मिल गए हैं जो कॉइन ऐप में सबसे ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे हैं ।

COIN app se paise kaise kamaye

कॉइन ऐप में पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे शामिल किए हैं जिससे यूजर के लिए इन्हें समझना थोड़ा सा मुश्किल है । कुछ टास्क पुरे करने हैं आसान जबकि कुछ है मुश्किल । इसी तरह कुछ टास्क हैं ऐसे कि उसे पूरा हर कोई नहीं करता नहीं समझ आने की वजह से । हम कोशिश करेंगे आपको हर टास्क को लेकर जानकारी देने की ताकि आपको पता चले कि अलग-अलग टास्क पूरा करके COIN app se paise kaise kamaye जाते हैं ।अलग-अलग तरीकों से COIN app se paise kaise kamaye जाएँ, इसकी जानकारी नीचे दी अनुसार है :

Geomined

कॉइन ऐप में Geomined करने पर कुछ कॉइन दिए जाते हैं और ये कॉइन बेहद ही कम मिलते हैं जैसे कि 1 से भी कम कॉइन मिलना ।

COIN app se paise kaise kamaye

ऊपर के चित्र हुए कॉइन ऐप में सबसे नीचे की तरफ बने बड़े से गोल बटन पर आप क्लिक करेंगे ।

COIN app se paise kaise kamaye

अब आप देखेंगे कि मुझे कुछ कॉइन मिले । तकरीबन 20 सेकंड के बाद इसी गोल बटन पर क्लिक करने से कॉइन मिलते रहते हैं ।

COIN app se paise kaise kamaye

चार बार इसी गोल बटन क्लिक करने के बाद एक गिफ्ट मिलता है जो मुझे मिला, इसपर मैं क्लिक कर रहा हूँ । इस गिफ्ट पर क्लिक करने से मुझे 100 कॉइन मिले थे ।

COIN app se paise kaise kamaye

इसके बाद नक़्शे में संतरी रंग के मैप पर क्लिक करने से मुझे एक गिफ्ट और मिलेगा, जिसपर मैं क्लिक कर रहा हूँ । इस गिफ्ट के खुलने से मुझे 100 coins मिले थे । अब आप जान गए होंगे कि इस Geomined से कॉइन इक्कठे करके COIN app se paise kaise kamaye जाते हैं ।

Earn More

कॉइन ऐप में सबसे ऊपर की तरफ दिखाए जा रहे + आइकॉन पर क्लिक करने से ही यह Earn More नाम का टास्क खुलता है । कॉइन ऐप में दिए जाने वाला Earn More नाम के इस टास्क बहुत टास्क शामिल किए गए हैं जैसे कि rewarded tasks, bonus drops, HODL rewards, referral rewards, background rewards, extension devices और premium plans ।

COIN app se paise kaise kamaye

इन सभी टास्क में काम करके पैसे कमाने का तरीका अलग-अलग हैं, जिसके बारे आपको जानना जरूरी है । इन COIN app se paise kaise kamaye टास्क को पूरा करके, इसकी जानकारी नीचे की तरफ इस प्रकार है :

Rewarded Tasks

COIN app se paise kaise kamaye

कॉइन ऐप में इस rewarded टास्कस पर क्लिक करने से कुछ इस तरह का पेज खुलकर आता है । इसमें भी बहुत सारे टास्क दिखाई देते हैं जैसे कि Rewarded Surveys, Rewarded Play, Special Offers, Rewarded Shopping, Rewarded Booking, Product Scabs, Store Visits, Location Feedback, Business Entries । तकस बहुत से हैं जिसके बारे समझना पहले आपको चाहिए तभी तो आप इन्हें पूरा करके करके पैसा बना सकते हैं । इन सभी को मैं अब बारी-बारी से ही आपको समझाने वाला हूँ, जिसकी जानकारी नीचे दी अनुसार है :

Rewarded Surveys

इसमें सर्वे नाम के टास्क होते हैं जिसमें यूजर्स से उनके पर्सनल सवालों के जवाब पुछे जाते हैं । यूजर्स उन पर्सनल सवालों के सही जवाब नहीं देगा बल्कि गलत देकर ही सर्वे पूरा करेगा । आप Rewarded Surveys नाम के इस फीचर को सेलेक्ट करके यानी क्लिक करने के बाद नीचे बने open बटन पर क्लिक करेंगे ।

COIN app se paise kaise kamaye

इनकी शर्तों को मानने के लिए चित्र को देखते हुए आप ऑप्शन ओन करने के बाद नीचे बने get started बटन पर क्लिक करेंगे ।

COIN app se paise kaise kamaye

अब आप अपना जेंडर सेलेक्ट करके नीचे बने continue बटन पर क्लिक करेंगे ।

COIN app se paise kaise kamaye

फिर अपना राज्य सेलेक्ट करने के बाद नीचे बने continue बटन पर क्लिक करेंगे ।

COIN app se paise kaise kamaye

इस तरह के छोटे मोटे सवालों के जवाब देने से आपको 10 कॉइन फ्री में मिलेंगे । जिसके बाद अब आप view नाम के बटन पर क्लिक करेंगे ।

COIN app se paise kaise kamaye

अब यहाँ से सर्वे दिखाई देने शुरू होंगे, जिसमें मैं इस सर्वे पर क्लिक कर रहा हूँ और इस सर्वे को पूरा करने पर मुझे 232 कॉइन मिलेंगे ।

COIN app se paise kaise kamaye

सारे सवालों के सही जवाब अगर मैं देता हूँ तो ही मुझे यहाँ से कॉइन दिए जाएँगे । इसके लिए अब मैं start survey बटन पर क्लिक करूंगा ।

COIN app se paise kaise kamaye

इनकी शर्तों को मानने के लिए मुझे छोटे से बॉक्स को टिक लगाने के बाद नीचे बने continue बटन पर क्लिक करना होगा ।

COIN app se paise kaise kamaye

पहला सवाल है मुझे अपने शहर का पिन कोड दर्ज करना, जो मैं भर रहा हूँ ।

COIN app se paise kaise kamaye

दूसरा सवाल है मैं कौन सा डिवाइस हर रोज यूज करता हूँ । इसमें मैं एंड्राइड को सेलेक्ट करके नीचे बने continue बटन पर क्लिक करूंगा ।

COIN app se paise kaise kamaye

इस तरह छोटे मोटे सवालों के जवाब मैंने दिए, लेकिन मुझे कोई रिवॉर्ड नहीं मिला जैसा कि आप चित्र में देखस ही सकते हैं । ऐसा इसीलिए कि मैंने सही जवाब नहीं दिए बल्कि गलत जवाब ही दिए थे जो इस कॉइन ऐप को पता चल गया था । अब अगले नए सर्वे को शुरू करना है तो find another survey पर क्लिक करना होगा या फिर आप no thanks बटन पर भी क्लिक कर वापिस कॉइन ऐप में आ सकते हैं ।

Rewarded Play
COIN app se paise kaise kamaye

Rewarded Play में अलग-अलग एप्लीकेशन होती है जिसे डाउनलोड करने के बाद उसमें टास्क पुरे करने होते हैं, जिससे कि हमें कॉइन मिले । Rewarded Play नाम के छोटे से बैनर को सेलेक्ट करके यानी क्लिक करके नीचे बने Open बटन पर क्लिक करेंगे आप ।

COIN app se paise kaise kamaye

इसके बाद छोटा सा पेज खुलकर आएगा । इसमें आप देखेंगे कि तीन अलग-अलग तरह के टास्क दिखाए गए हैं । इन सभी टास्क ऊ पूरा करने का तरीका एक जैसा ही है । इसीलिए मैं पहले वाले टास्क को पूरा करने का तरीका आपको बताने वाला हूँ, इसके लिए मैं पहले वाले टास्क Premium Adventures पर क्लिक कर रहा हूँ ।

COIN app se paise kaise kamaye

इसमें बहुत सारी एप्लीकेशन दिखाई गई हैं जिसे पूरा करने पर कितने कॉइन मिलेंगे, इसके बारे भी साथ में लिखा गया है । फ़िलहाल आपको सिखाने के लिए मैं पहली वाली एप्लीकेशन के ऊपर ही क्लिक कर रहा हूँ, जिसे पूरा करने पर अधिकतम 52897 कॉइन मिलेंगे ।

COIN app se paise kaise kamaye

अब इस टास्क को पूरा करने के लिए क्या कुछ करना है उसकी डिटेल्स दिखा रखी है । जैसे कि सबसे पहले आप सबसे नीचे बने earn बटन पर क्लिक करके warpath ऐप डाउनलोड करेंगे । उसके बाद क्या करना है उसकी रूल्स ऊपर दिए गए हैं । जैसे कि warpath ऐप में 16 स्टेज तक जब आप पहुंचेंगे तब आपको 22 कॉइन मिलेंगे । इसी warpath ऐप में जब आप आर्म्स डील गिफ्ट खरीद लेते हैं तब बदले में 4500 कॉइन ऐप में जमा हो जाएँगे । फिर जब आप warpath में कमांड सेण्टर से 21 लेवल में चले जाते हैं तब 3375 कॉइन आपको मिलेंगे ।

उसके बाद जब आप कमांड सेंटर से 30 लेवल तक पहुँच जाते हैं तब कॉइन ऐप में 45000 कॉइन जमा हो जाएंगे । इसका मतलब जो कुछ भी आप वार्पथ गेम में करते जाएँगे उसका बोनस कॉइन ऐप में बनता जाएगा वो भी 1 घंटे के भीतर ही । वार्पथ गेम में क्या करने से क्या कुछ कॉइन ऐप में मिलेगा उसकी डिटेल्स कॉइन ऐप में दिखाई जाती है जिसे हमने ऊपर के चित्र में दिखा रखा है ।

COIN app se paise kaise kamaye

अगर आप केवल गेम्स ही खेलकर कॉइन इक्कठे करना चाहते हैं तब आप इस नए टास्क को चुन सकते हैं । इसके लिए आप Bite Size Fun बटन पर क्लिक करेंगे ।

COIN app se paise kaise kamaye

नया पेज खुलकर आएगा इसमें आप accept बटन पर क्लिक करके इनकी शर्तों को मानेंगे ।

COIN app se paise kaise kamaye

अब कॉइन ऐप ट्रैक करना चाहती है, इसके लिए activate now बटन पर क्लिक करना होगा ।

COIN app se paise kaise kamaye

अब चित्र को देखते हुए आपको भी सी सेटिंग्स को ओन जब करेंगे तब उसके बाद छोटा सा पेज खुलकर आएगा, जिसमें आप allow बटन पर क्लिक कर देंगे ।

COIN app se paise kaise kamaye

वापिस कॉइन ऐप में आने से इस तरह का पेज दिखाई देगा, जिसमें आपको एक से अधिक गेम्स दिखाई देंगी । इसमें से मैं पहली वाली गेम के बैनर पर क्लिक कर रहा हूँ ।

COIN app se paise kaise kamaye

अब कॉइन मिलेंगे कैसे, इसके बारे इसी पेज में बताया हुआ है । जैसे कि सबसे नीचे बने Play Now बटन पर क्लिक जब आप करेंगे तब एक गेम आपसे डाउनलोड करने को कहा जाएगा । उस गेम को जब आप 1 मिनट के लिए खेलेंगे तब 1 कॉइन आपको मिलेंगे । 1 मिनट बीत जाने के बाद जब आप 2 मिनट और उस गेम को खेलेंगे तब 1 कॉइन और मिलेंगे । ऐसा करते हुए आपको कॉइन मिलते जाएँगे जो कॉइन ऐप में जाकर अपने आप ही 1 घंटे के भीतर जमा हो जाएँगे ।

Special Offers
COIN app se paise kaise kamaye

कॉइन ऐप में स्पेशल ऑफर्स में ऐसी एप्लीकेशन दिखाई जाते हैं जिसे डाउनलोड करना होता और उसमें अकाउंट बनाने के बाद कुछ टास्क करने पड़ सकते हैं । उन एप्लीकेशन में अकाउंट बनाना आसान काम नहीं क्योंकि उन एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने के दौरान परेशानी ज्यादा होती है । इसीलिए अगर आप ज्यादा coin इक्कठे करना चाहते हैं तो चित्र में दिखाए अनुसार इसमें से किसी भी एक एप्लीकेशन के बैनर पर क्लिक करके नीचे बने open बटन पर क्लिक कर देंगे । इसके बाद आपको क्या करना है उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद, इसकी जानकरी आपको उसी पेज में देखने को मिल ही जाएगी ।

Rewarded Shopping
COIN app se paise kaise kamaye

कॉइन ऐप में जब आप क्लिक करते हैं इस Rewarded Shopping नाम के छोटे से बैनर पर तब आपके सामने बहुत से शौपिंग वेबसाइट की लिस्ट दिखाई देंगी । इनमें से किसी भी एक शौपिंग वेबसाइट पर जाकर आप कोई समान खरीदते हैं या कुछ भी खर्चा करते हैं तब कुछ कॉइन कॉइन ऐप में जाकर जमा हो जाएँगे हर महीने । लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं कि शोपींग वेबसाइट में जाकर कुछ खर्चा करने से कॉइन आपको कॉइन ऐप में मिलेंगे ही ।

Rewarded Booking

आप कॉइन ऐप के जरिये ट्रिप के जरिये जो भी साधन बुक करवाते हैं तो बदले में महीने बाद कुछ ना कुछ कॉइन जरुर मिलेंगे । इसके लिए आप बैनर पर क्लिक करने के बाद नीचे बने open बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे । हमें कुछ भी आप्शन दिखाई नहीं दिखाई नहीं दे रहे जो हो सकता है आने वाले समय दिखाई देने लग जाए ।

Bonus Drops

COIN app se paise kaise kamaye

बोनस ड्रिप के बैनर पर क्लिक करने के बाद नीचे बने open बटन पर आप क्लिक करेंगे ।

COIN app se paise kaise kamaye

चित्र में दिखाए अनुसार रोज कुछ ना कुछ कॉइन आपको मिलते रहेंगे । पहले दिन कॉइन नहीं मिलते बल्कि कॉइन ऐप डाउनलोड होने के 1 दिन बाद ही कॉइन मिलते हैं । इसीलिए आप इसी टास्क में जाकर इस बोनस को हर रोज प्राप्त कर सकते हैं ।

HODL Rewards

COIN app se paise kaise kamaye

HODL रिवार्ड्स नाम के इस टास्क पर क्लिक करने के बाद नीचे बने open बटन पर आप क्लिक करेंगे ।

COIN app se paise kaise kamaye

इसके बाद कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा जिसमें आप नीचे बने collect बटन पर ही क्लिक जब आप करेंगे तब कुछ कॉइन आपको मिल जाएँगे । 24 घंटे बीत जाने के बाद आप दुबारा से इसी टास्क में आकर दुबारा से इसी collect बटन पर क्लिक करेंगे जिससे आपको फिर से कॉइन मिलेंगे ।

Referral Rewards

कॉइन ऐप से आप जिसको भी invite करेंगे सामने वाले बंदे को 1000 कॉइन और आपको 10 प्रतिशत बोनस मिलता रहेगा उसके geomined टास्क के मुताबिक । अगर आप रेफरल बोनस प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे ऊपर दिए गए डाउनलोड लिंक से कॉइन ऐप डाउनलोड करेंगे । इसके बाद आप कॉइन ऐप का invite लिंक दोस्तों को भेजेंगे । आपका दोस्त उसी लिंक पर क्लिक करके कॉइन ऐप डाउनलोड करेगा और उसमें जब वह geomined टास्क पूरा करेगा तब 10 प्रतिशत बोनस आपको मिलेगा । कॉइन ऐप में invite करने का तरीका हमने नीचे ही बता रखा है ।

Background Rewards

COIN app se paise kaise kamaye

कॉइन ऐप में दिया जाने वाला बैकग्राउंड रिवार्ड्स नाम का यह टास्क काफी जबर्दस्त है और इससे बिना कुछ किए कॉइन मिलते हैं । इस टास्क पर क्लिक करने से आपको यह पता चलेगा कि कितना बोनस मिलेगा । इस टास्क के मुताबिक 3 घंटे इस कॉइन ऐप को अगर आपने नहीं चलाया तब आपको कुछ कॉइन मिलेंगे और यह सबसे जबर्दस्त टास्क है । इस टास्क को पूरा करने के लिए आपको इस पेज में आकर कुछ नहीं करना है और ना ही इसे देखने की जरूरत है क्योंकि यह टास्क अपने आप ही 3 घंटे बाद पूरा होता रहता है । लेकिन 3 घंटे बाद एक बार कॉइन ऐप जरुर खोलनी है ताकि यह बोनस मिले ।

COIN app se paise kaise kamaye

3 घंटे एक बाद जब आप वापिस कॉइन ऐप में जाते हैं तब सामने से कुछ कॉइन फ्री में आपको मिलने का पेज दिखाई देगा, जिसमें आप collect बटन पर क्लिक करके बोनस प्राप्त कर लेंगे जिसे हमने ऊपर की तरफ चित्र में दिखा रखा है । अगर आपने इनका प्रीमियम प्लान ले रखा है तब 6 घंटे ऐप नहीं चलाने पर 2 गुना ज्यादा कॉइन मिलेंगे और अगर आपने इनका प्रो वाला प्लान खरीद रखा है तब 9 घंटे के बाद तीन गुना कॉइन मिलेंगे ।

Extension Devices

कॉइन ऐप में दिया जाने वाला एक्सटेंशन डिवाइस नाम अक यह टास्क आपके काम में शायद आएगा नहीं क्योंकि इसकी उतनी जरूरत पड़ती नहीं । इसका काम एक्सटर्नल डिवाइस को लेकर होता है । इससे अच्छा है अन्य टास्क पूरा करके पैसे कमाना क्योंकि इस Extension Devices टास्क में झंझट ज्यादा होता है ।

Premium Plans

COIN app se paise kaise kamaye

कॉइन ऐप में प्रीमियम प्लान खरीदने पर कई सुविधा इसमें मिलती हैं जिसमें से मुख्य सुविधा है ज्यादा कॉइन मिलना । प्रीमियम प्लान खरीदना पड़ता है जिसकी जरूरत आपको नहीं है अगर आप पैसे कमाने के लिए इस कॉइन ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो । प्रीमियम प्लान की कीमत हर महीने की 34.99 डॉलर्स हैं । अगर आप इतना पैसा देने के बाद इससे ज्यादा पैसा नहीं बना सकते तो इसकी जरूरत नहीं, अगर बना सकते हैं तो इसे खरीदा जा सकता है ।

कॉइन ऐप में प्रीमियम प्लान खरीदने वाले ग्राहकों को यह फायदा होगा 36 गुना ज्यादा geomining रिवार्ड्स मिलना, 3 गुना तेज़ी से geomining रिवार्ड्स मिलना, 3 गुना तेज़ गति से geomining रिचार्ज होना, बैकग्राउंड ऐप चलने की वजह से यानी इसे कुछ घंटे नहीं चलाने पर ज्यादा coins मिलने, ज्यादा डेली बोनस मिलना, 10 प्रतिशत ज्यादा बोनस मिलना अधिकतर टास्क पूरा करने पर, पैसा आपके खाते में जल्दी पहुंचना और भी बहुत कुछ ।

अन्य टास्क

COIN app se paise kaise kamaye

कॉइन ऐप में सबसे ऊपर बाईं तरफ कुछ ना कुछ गिफ्ट सा मिलना होता है । इस पर क्लिक करके आप उस गिफ्ट को प्राप्त कर सकते हैं । इस गिफ्ट में विडियो एड्स हो सकती हैं जिसे देखने के बदले बोनस मिलना होता है, कुछ गिफ्ट में यूजर को 100 कॉइन दे दिए जाते हैं और भी बहुत कुछ हो सकता है । यह गिफ्ट कुछ समय के बाद और आपके टास्क के पूरा करने के मुतबिक मिलता रहता है ।

COIN app se paise kaise kamaye

चित्र में हमने 1 नंबर के साथ जिस टास्क को दर्शाया है, उस पर क्लिक करने से इस तरह का पेज दिखाई देता है । इसके बाद आप इसमें से physical exercise टास्क पर क्लिक करने से एक मैप खुलेगा । जिसके बाद आप पैदल जहाँ-जहाँ जाएँगे उस हिसाब से आपको कॉइन फ्री में मिलेंगे । इसी तरह व्हीकल के माध्यम से, सैर करना है आदि कहीं पर जाकर कॉइन प्राप्त कर सकते हैं ।

COIN app me invite kaise kare

COIN app se paise kaise kamaye
  • कॉइन ऐप से invite करने के लिए सबसे ऊपर की तरफ बने + आइकॉन पर क्लिक करेंगे आप ।
COIN app se paise kaise kamaye
  • इसके बाद आप referral rewards बैनर पर क्लिक करेंगे ।
COIN app se paise kaise kamaye
  • फिर आप नीचे बने invite बटन पर क्लिक करके invite लिंक शेयर कर सकते हैं ।

COIN app se paise kaise nikale

COIN app se paise kaise kamaye
  • कॉइन ऐप से पैसे निकालने के लिए सबसे ऊपर की तरफ दिखाए जाने coins पर आप क्लिक करेंगे ।
COIN app se paise kaise kamaye
  • इसके बाद सबसे नीचे की तरफ दिखाए देने view redeem options नाम के बटन पर क्लिक करके वह अकाउंट सेलेक्ट करेंगे, जिसमें पैसे लेना चाहते हैं । इसमें बैंक अकाउंट या वॉलेट ऐड करने का आप्शन नहीं है । बल्कि इसमें आप bitcoin XYO, Ether आदि को ही ऐड कर सकते हैं । चाहे तो आप इक्कठे किए गए कॉइन से कुछ समान भी खरीद सकते हैं जैसे कि एप्पल iphone, amazon इको, क्रोमकास्ट TV, earbuds और भी बहुत कुछ ।

इसके बाद जब 10 हजार कॉइन जुड़ जाते हैं तब चित्र में दिखाए अनुसार redeem नाम का बटन दिखाई देगा, उसी बटन पर क्लिक करके कॉइन ऐप में जमा पैसों को निकाल पाएँगे आप । मेरे कॉइन ऐप में 10 हजार कॉइन इक्कठे नहीं होने के कारण redeem नाम का बटन नहीं दिखाई दे रहा, जिससे मैं पैसे भी नहीं निकाल सकता ।

COIN app के फायदे

  1. कॉइन में पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जिससे यूजर्स अपने मन मुताबिक किसी भी टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकता है ।
  2. काफी जल्दी पैसे कमाने हों तब इनका प्रीमियम और प्रो प्लान खरीद सकते हैं आप क्योंकि प्लान खरीदने से पैसे ज्यादा बनते हैं ।
  3. यूजर्स के मुताबिक कॉइन ऐप रियल है, जिसमें बना पैसा मिलता है ।
  4. यूजर्स को मिलता है कॉइन ऐप में जमा coins से डिवाइस फ्री में पाने का मौका ।

COIN app के नुकसान

  1. कॉइन का यूजर इंटरफ़ेस ऐसा है कि नए यूजर्स को पता नहीं चलता कि पैसे कैसे बनाये जाएँ । क्योंकि यूजर्स को इस बात का पता नहीं चलता कि कौन सा टास्क कैसे पूरा करना है जबकि कुछ ही टास्क ऐसे हैं जिसे समझना और पूरा करना आसान है । आसान टास्क चाहिए तो task bucks, sikka एप्लीकेशन की तरफ जाया जा सकता है ।
  2. कॉइन ऐप में टास्क इतने सारे हैं कि यूजर्स को दिक्कत होती है कि कौन सा टास्क किधर है क्योंकि टास्क अलग-अलग जगह पर रखे हुए हैं ।
  3. कॉइन ऐप में यूजर्स किसी भी बैंक अकाउंट या वॉलेट में पैसा ट्रान्सफर नहीं कर सकता । क्योंकि कॉइन ऐप में जमा पैसों को तो यूजर्स किसी bitcoin, XYO जैसे अकाउंट में ही ट्रान्सफर कर सकता है जिसके बारे अधिकतर यूजर्स नहीं जानते हैं । Taurus, rupeyo जैसी एप्लीकेशन की तरफ जाया जा सकता है जिसमें पैसा आराम से निकाला जा सकता है ।

Coin app referral code

इसका केवल invite लिंक ही होता है जो हमने सबसे ऊपर ही दे रखा है ।

Coin app referral & invite bonus

किसी को invite करने पर सामने वाले यूजर को 1000 coins और आपको उसके geomining टास्क अक 10 प्रतिशत मिलेगा ।

Coin app withdrawal method

XYO, Bitcoin, Ether और बहुत सारे गैजेट्स जैसे कि एप्पल एयरपॉड्स, अमेरिकन ईगल सिल्वर कॉइन,, एप्पल ipad, मिनी कैमरा, ब्लूटूथ स्पीकर और भी बहुत कुछ ।

Coin app में मिलने वाली coins की वैल्यू कितनी होती है

2136900 coins की वैल्यू 0.025 bitcoin के बराबर होती है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *